जन आक्रोश यात्रा-:नीखरा ने दिखाया स्थानीय कांग्रेस नेताओ को आईना !
पिपरिया। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा मंगलवार को पिपरिया पहुँची।इस दौरान स्थानीय मंगलवारा चौक पर कांग्रेस ने आम सभा का आयोजन किया।इस सभा में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने स्थानीय कांग्रेस नेताओ को मंच से ही आईना दिखाते हुए जम कर खरी खोटी सुनाई।नीखरा ने कहा की मंच पर कई कांग्रेस नेता बैठे है जो जगह जगह जा कर भाषण दे रहे है।परंतु अपना खुद का बूथ तक नहीं जीता पाते है।कई कांग्रेस के नेता तो भाजपा वालों से सेट है।नीखरा के इतना कहते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताली बजा कर नीखरा का समर्थन किया।रामेश्वर नीखरा का कहना था की जो कार्यकर्ता अपना बूथ जीताये उसकी बात पहले सुनी जाए।इस दौरान नीखरा ने जनता से कहा की एक बार कमलनाथ से जुड़ कर देखे पिपरिया का विकास हो जाएगा।
Leave a Comment