राजनीति के लिए धर्म के मंच की आवश्यकता नहीं, और भी है बहुत से मंच- पंडित प्रदीप मिश्रा
छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का समापन
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की पांच दिवसीय सोलह सोमवार श्री शिव महापुराण की कथा का आज समापन हो गया। इस आयोजन को राजनीतिक बताने पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ से कहा कि किसी को इस पांच दिन की कथा में अगर कहीं भी राजनीति नजर आए तो हमें बताना। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कथा लाने के लिए इंदौर आ सकते हैं बार-बार आमंत्रण दे सकते हैं, उनको राजनीति करने के लिए धर्म के मंच की आवश्यकता नहीं और भी मंच मिल सकते हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सिर्फ छिंदवाड़ावासियों को यह कथा नहीं मिली है बल्कि हमें भी छिंदवाड़ा में लाखों शिव भक्तों के दर्शन का सौभाग्य मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके आने से छिंदवाड़ा वासियों को कथा सुनने का सौभाग्य तो मिला ही है लेकिन आज पूरे देश में छिंदवाड़ा का नाम भी पहुंचा है। जिसने कभी छिंदवाड़ा का नाम भी नहीं सुना होगा उसने आज इस कथा के माध्यम से छिंदवाड़ा को जान लिया है। उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा से बार-बार छिंदवाड़ा आने का निवेदन किया।
Leave a Comment