CM शिवराज सिंह ने बरगद, नीम और मौलश्री के पौधे रोपे



व्यापारी संगठन और जन-प्रतिनिधि भी पौध-रोपण में शामिल हुए


भोपाल, 05 सितम्बर|  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, नीम और मौलश्री के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ बालिका पीहू राठौर के जन्म-दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सुरक्षा में कार्यरत त्रिलोक राठौर ने पत्नी श्रीमती कोमल राठौर के साथ पौधे रोपे।


 संत हिरदाराम नगर के मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब के सुनील ददलानी ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। पौध-रोपण में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (केट) भिंड के संजीव जैन, अमित जैन, उपेन्द्र शर्मा, संजय जैन व शशिकांत जैन शामिल हुए। रायसेन के सुरेन्द्र तिवारी एवं राजीव तिवारी ने भी पौध-रोपण किया। केवलारी जिला सिवनी के जन-प्रतिनिधि डॉ. नवल किशोर श्रीवास्तव भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

No comments

Powered by Blogger.