एशियन गेम्स के पहले दिन भारत को 2 सिल्वर मेडल



 एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत का खाता खुल गया है। अब तक दो रजत पदक मिल चुके हैं। गेम्स के पहले दिन पुरुषों की लाइट वेट डबल स्कल्स में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रोइंग में रजत पदक जीता। इस बीच, क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश महिला टीम का मुकाबला खेला जा रहा है।



एशियन गेम्स में आज भारत का कार्यक्रम

क्रिकेट (महिला), भारत बनाम बांग्लादेश, सुबह 6.30 बजे

फुटबाल (पुरुष), भारत बनाम म्यांमार, शाम 5 बजे

फुटबाल (महिला), भारत बनाम थाइलैंड, दोपहर 1.30 बजे

निशानेबाजी (महिला), 10 मीटर एयर राइफल (व्यक्तिगत एवं टीम), सुबह 6 बजे

No comments

Powered by Blogger.