अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज, क्लीन एयर सर्वे के विजेता शहरों को किया पुरस्कृत



स्वच्छ वायु सर्वे में इंदौर सिरमौर रहा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पुरस्कार ग्रहण किया........


भोपाल। अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस-2023 पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश पर्यावरण विभाग के सहयोग से भोपाल में गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित इस सम्मेलन का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग भी शामिल हुए। यह कार्यक्रम पहली बार दिल्ली से बाहर भोपाल में आयोजित किया गया।


शहरों को मिला पुरस्कार

इस कार्यक्रम में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में प्रथम तीन स्थान पाने वाले शहरों को भी पुरस्कृत किया गया। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर को प्रथम, आगरा द्वितीय, ठाणे तृतीय, 3 से 10 लाख आबादी श्रेणी में अमरावती प्रथम, मुरादाबाद द्वितीय, गुंटूर तृतीय और 3 लाख से कम आबादी की श्रेणी में परवानू प्रथम, काला अंब द्वितीय और अंगुल तृतीय रहे हैं। इन शहरों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। 10 लाख से अधिक आबादी वाली श्रेणी में इंदौर को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और व नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया।


प्रकृति का शोषण नहीं, दोहन करो

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति प्रेम और पर्यावरण प्रेम भारत की माटी में है। भारत ने हजारों साल पहले ही कह दिया था कि प्रकृति का शोषण नहीं बल्कि उसका दोहन करो। भारत ये कहता है कि "एक ही चेतना हम सभी में है"। वसुधैव कुटुंबकम, आत्मवत् सर्वेभूतेषु, जियो और जीने दो यह भारत के इसी दृष्टिकोण को दर्शाता है। प्रधानमंत्री जी ने भी इसी मंत्र को दुनिया को दिया है "मिशन लाइफ"।


मप्र के शहरों के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर जताई खुशी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि स्वच्छ वायु के लिए जो प्रयत्न हमने किए हैं उसके बेहतर परिणाम आए हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- 2023 में इंदौर को प्रथम, भोपाल को 5वां, जबलपुर को 13वां और ग्वालियर को 41वां स्थान प्राप्त हुआ है। 3 लाख से 10 लाख तक की श्रेणी में सागर को 10वां और 3 लाख से कम आबादी वाले शहर में देवास को 6वां स्थान मिला है। सभी नगरों को बहुत-बहुत बधाई।


प्रदर्शनी के साथ लघु फिल्म का प्रदर्शन

कार्यक्रम में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की सफलता की कहानियों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें मिशन लाइफ, गौ-काष्ठ, अपशिष्ट प्रबंधन, कार्बन कैप्चर, प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, क्लीन एयर प्रोजेक्ट, सेल्फी कियोस्क, सीमेंट उद्योग में प्रदूषण नियंत्रण, भीमा बांस रोपण आदि स्टाल लगाए गए हैं।

No comments

Powered by Blogger.