चाइना ओपन 2023: प्रणॉय और सेन की हार से भारतीय एकल चुनौती समाप्त
बीजिंग 05 सितंबर| विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन चाइना ओपन 2023 बैडमिंटन में मंगलवार को पुरुष एकल मुक़ाबले में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज़ भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय को 66 मिनट तक चले मैच में मलेशियाई शटलर एन जी योंग से 12-21, 21-13, 18-21 से हार मिली। विश्व रैंकिंग के 22वें नंबर के मलेशियाई खिलाड़ी ने पहले गेम को जीत कर भारतीय शटलर पर दबाव क़ायम किया। हालांकि, दूसरे गेम में प्रणॉय ने वापसी की और मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
Leave a Comment