मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल ढींगरा की जयंती पर किया नमन



भोपाल, 18 सितम्बर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल ढींगरा की जयंती पर नमन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। मदनलाल ढींगरा का जन्म 18 सितंबर 1883 को पंजाब प्रांत में हुआ। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लिया।


 लंदन में ढींगरा प्रख्यात राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर तथा श्यामजी कृष्ण वर्मा के संपर्क में आए। वहां के सभी देशभक्त, खुदीराम बोस, कन्हाई लाल दत्त, सत्येंद्र पाल और काशीराम जैसे क्रांतिकारियों को मृत्युदंड दिए जाने से क्रोधित थे। परिणाम स्वरूप इंडियन नेशनल एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव में स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल ढींगरा ने सर विलियम हट कर्जन वायली पर गोलियां दाग दीं। प्रकरण की सुनवाई के बाद 17 अगस्त 1909 को ब्रिटिश सरकार द्वारा क्रांतिकारी ढींगरा को फांसी दे दी गई।

No comments

Powered by Blogger.