कांग्रेस की पहली लिस्ट में पिपरिया तो अंतिम में नर्मदापुरम से घोषित होगा प्रत्याशी!
राजवर्धन बल्दुआ भोपाल।
मध्य-प्रदेश में कांग्रेस पार्टी भाजपा का 20 साल की सरकार का मिथक तोड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है।इसके लिए पार्टी नेता दिन रात मैराथन बैठकों का आयोजन कर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन में जुटे है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जंहा सर्वे रिपोर्ट को तवज्जो दे रहे है तो वही “दिग्ग्गी राजा” ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले नेता को टिकिट देने के पक्ष में है।मंगलवार-बुधवार को दिल्ली में म.प्र कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में वन टू वन चर्चा हुई।कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस बैठक में नर्मदापुरम ज़िले की सभी चार सीटों को लेकर कुछ ख़ास प्लान तैयार किया गया है।पिपरिया सीट से प्रत्याशी का नाम पहली लिस्ट में एवं नर्मदापुरम सीट से पार्टी प्रत्याशी का नाम कांग्रेस अपनी अंतिम सूची में जारी करेगी।स्क्रीनिंग कमेटी में पिपरिया सीट से सिंगल नाम वीरेंद्र बेलवंशी का तय कर कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी को भेज दिया है।कांग्रेस सूत्रों की माने तो इस बार पार्टी ने यह गाइड लाइन बनाई है की यदि प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी से जिस सीट पर सिंगल नाम आया है।उसको ही टिकिट दिया जाएगा।क्योंकि इस बार कांग्रेस में ऊपर से नहीं नीचे से योग्य उम्मीदवार का चयन किया जा रहा है।स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह,सुरेश पचौरी, अरुण यादव,अजय सिंह, ड़ा.गोविंद सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
- सुहाग़पुर से बना पैनल-
पिछले दिनो कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल को कांग्रेस आलाकमान ने क्षेत्र में प्रचार करने का इशारा कर दिया था परंतु दिल्ली में आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के हस्तक्षेप के बाद 3 नामों का पैनल तैयार किया है।जिसमें पुष्पराज पटेल,सविता दीवान,सतपाल पलिया का नाम रखा गया है।इसी सीट से चौथा एवं चौंकाने वाला नाम गिरजाशंकर शर्मा का भी रखा गया है।अब देखना यह है की सुहागपुर में दिग्गीराजा या सुरेश पचौरी में से किसकी राजनीतिक चाल फ़िट बैठती है।
-सिवनि मालवा से 4 नाम-
स्क्रीनिंग कमेटी में ज़िले की सिवनि मालवा सीट से ओम रघुवंशी,राधेश्याम पटेल, सुधीर गौर,जितेंद्र सोलंकी के नाम की पैनल तैयार की गई है।
-गणेश उत्सव में जारी होगी पहली लिस्ट-
कांग्रेस अपनी पहली सूची गणेश उत्सव के दौरान जारी कर सकती है।जिसमें क़रीब 50-55 मौजूदा विधायक एवं 30 वह प्रत्याशी घोषित किए जाएँगे जिनके सिंगल नाम स्क्रीनिंग कमेटी ने कांग्रेस केंद्रीय समिति को भेजे है।दूसरी सूची 2 अक्टूबर तक जारी की जाएगी।कांग्रेस अपनी तीसरी सूची 20 अक्टूबर तक जारी करने की संभावना व्यक्त की जा रही है।वही नर्मदापुरम सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी भाजपा की लिस्ट आने के बाद करेगी।स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में फ़िलहाल नर्मदापुरम को होल्ड पर रखा गया है।
Leave a Comment