जी-20 सम्मेलन विश्व कल्याण की राह दिखाएगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह



भोपाल, 08 सितम्बर| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि अत्यंत गौरव का विषय है कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। मैं इस अवसर पर हमारे देश की धरती पर पधारे सभी राष्ट्राध्यक्षों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। भारत ने हजारों वर्ष पहले वसुधैव कुटुम्बकम का सिद्धांत दिया, हम सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार मानते हैं और जी-20 की थीम भी यही है। विश्व का कल्याण भारत का मूल भाव है, प्रधामनंत्री मोदी विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में जी-20 का यह सम्मेलन विश्व के कल्याण के लिए, सबके सुखी और निरोगी रहने के लिए एक नई राह दिखाएगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से जारी संदेश में यह बात कही।

No comments

Powered by Blogger.