Vivo T2 Pro 5G हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा और AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ गजब का है डिजाइन



 वीवो ने अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज बजट में आता है. Vivo T2 Pro 5G में कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Full HD+ डिस्प्ले मिलता है. ये स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए iQOO Z7 Pro 5G का रिब्रांडेड वर्जन है.


स्मार्टफोन (वीवो टी2 प्रो 5जी) में पंच होल कटआउट वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 16MP का सेल्फी कैमरा, MediaTek Dimensity प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इन फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.


Vivo T2 Pro 5G की कीमत

वीवो टी2 प्रो 5जी को दो रैम और स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया गया है. इसके 8GB + 128GB मॉडल की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है. 8GB + 256GB वेरिएंट के दाम 24,999 रुपये है. वीवो ने बताया है कि T2 Pro 5G की सेल 29 सितंबर 2023 से Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी. कंपनी डिस्‍काउंट और ऑफर्स भी पेश कर रही है|


फीचर्स


वीवो टी2 प्रो 5जी में OIS एंटी-शेक सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा है. फोन में रियर पर Aura Light मिलती है जिसके साथ कंपनी का दावा है कि रेगुलर फ्लैश की तुलना में 9 गुना बेहतर लाइट जेनरेट होती है. फोन से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वीवो टी2 प्रो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC4 GPU मिलता है.


हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो के साथ आता है और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP52) है. वीवो टी2 प्रो 5जी का डाइमेंशन 164.10×74.80×7.36mm और वजन 175 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

No comments

Powered by Blogger.