जेड ब्लैक अगरबत्ती ने कोलकाता में नकली अगरबत्ती का पर्दाफाश किया



कोलकाता, 29 सितंबर|  अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी जेड ब्लैक ने त्योहारी सीजन की शुरुआत में साथ ही नकली अगरबत्ती पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गयी छापेमारी में पश्चिम बंगाल में गोदाम से नकली अगरबत्ती बरामद की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसको लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सनसोल उत्तरी के कुरैशी मोहल्ला निवासी मोहम्मद हिलाल और आसनसोल उत्तरी निवासी मोहम्मद असलम के पास से कुरैशी मोहल्ला में रहने वाले मोहम्मद मुख्तार के गोदाम से नकली सामान जब्त किया गया।

No comments

Powered by Blogger.