दूधी नदी में डूबे 5 नवयुवकों,तलाश जारी
पिपरिया।बनखेड़ी ब्लाक के ड़ूमर ग्राम में बहने वाली दूधी नदी में शनिवार दोपहर को नदी में नहाने गए 6 नवयुवको में से 5 के डूबने की ख़बर से इलाक़े में हड़कम्प मच गया है।मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने पहुँच कर रेस्क्यू आपरेशन को शुरू कराया है।ग्रामवासीयो के अनुसार डूबने वालों में समीर पिता अवधेश वंशकार उम्र 15 वर्ष,करन पिता कमोद चौधरी उम्र 15 वर्ष,दीपेश पिता दिनेश हरिजन उम्र 16 वर्ष,किसन पिता पप्पू हरिजन उम्र 16 वर्ष,अनिकेत पिता ओम प्रकाश हरिजन उम्र 16 वर्ष शामिल है।इन नवयुवकों को तलाशने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया परंतु युवकों को तलाश नहीं किया जा सका।ग्रामीण अशोक बड़कुर ने बताया की जंहा यह घटना हुई है वंहा पर क़रीब 30-40 फ़िट पानी रहता है।इस जगह पर बहुत पानी भरा रहता है।जिसके कारण ही यह दुर्घटना हुई है।घटना की जानकारी लगते ही विधायक ठाकुरदास नागवंशी,कलेक्टर नीरज सिंह,एस पी डॉ.गुरुकरन सिंह सहित एसडीआरएफ की टीम भी पहुँची है।
Leave a Comment