पिपरिया में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक,पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे उपस्थित



पिपरिया-भारतीय जनता पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है।आने वाले चुनाव को किस तरह से लड़ना है।इसके लिए रोज़ाना 

तैयारी की जा रही है।इन तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए पूर्व केंद्रीय पर्यटन मंत्री व भाजपा सांसद महेश शर्मा ने पिपरिया विधानसभा कोर कमेटी की बैठक ली।शहर की निजी होटल में आयोजित इस बैठक में आने वाले चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है।सांसद शर्मा ने कहा की अब तो पार्टी प्रत्याशियों की तीन सूची भी जारी हो चुकी है।अब चुनाव में कमर कस लें।आम जनता के बीच राज्य व केंद्र की योजनाओ को लेकर जाएँ और भाजपा के लिए अभी से वोट माँगना शुरू करें।इस बैठक में भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल,विधायक ठाकुरदास नागवंशी, विधानसभा प्रभारी राजेंद्र हरदेनिया, पूर्व विधायक हरि शंकर जायसवाल,पूर्व ज़िला अध्यक्ष सम्पत मूँदड़ा,नगर पालिका अध्यक्ष नीना नागपाल सहित पिपरिया नगर,ग्रामीण,पचमढ़ी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे वही बैठक में पचमढ़ी साड़ा अध्यक्ष कमल धूत,पिपरिया जनपद अध्यक्ष सुश्री संध्या सिंगारे, बनखेड़ी नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी,बनखेड़ी मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल व बनखेड़ी जनपद अध्यक्ष की ग़ैर मौजूदगी पर सांसद शर्मा ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए भाजपा ज़िला अध्यक्ष से इन लोगों से बात करने का निर्देश दिया है।भाजपा सूत्रों के अनुसार सांसद महेश शर्मा ने कहा की कोर कमेटी पार्टी की बहुत महत्वपूर्ण कमेटी है।इसमें जिन लोगों को रखा गया है वह ज़िम्मेदार है परंतु पूर्व सूचना के बाद भी इसमें नहीं आना ठीक नहीं है।

No comments

Powered by Blogger.