जिन नेताओ के दरवाजे टिकिट माँगने जा रहे थे भाजपा कार्यकर्ता उन नेताओ को ही पार्टी ने दिया टिकिट!

 

राजवर्धन बल्दुआ,भोपाल।

भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है की जिन नेताओ के बंगले पर पिछले दो माह से टिकिट के दावेदारो का ताँता लग रहा था।जिनसे कार्यकर्ता मिन्नते कर रहा था की भाई साहब इस बार तो आशीर्वाद दे दीजिए उन्ही
नेताओ को भाजपा आलाकमान ने विधायक पद का उम्मीदवार बनाते हुए समूची म.प्र भाजपा को चौंका दिया है।सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के दौरे पर कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करने आए थे।शाम को भाजपा ने विधायक उम्मीदवारो की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए पार्टी सहित कांग्रेस में भी हड़कम्प मचा दिया।भाजपा की दूसरी लिस्ट में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को टिकिट दिया गया तो वही अमित शाह के सबसे नज़दीकी माने जाने वाले भाजपा महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर से उतार दिया है।ऐसे ही कई क़रीब 7 मौजूदा सांसदो को भी विधानसभा का टिकिट दिया है।इन बड़े नामों का टिकिट सूची में आने के बाद अब भाजपा के छोटे नेताओ एवं कार्यकर्ताओं का कहना है की जिनके पास दूसरे की टिकिट कटवाने या अपनी टिकिट दिलवाने के लिए जाते थे।वही आज खुद विधायक चुनाव लड़ने की सूची में आ चुके है।ऐसे में तो खुद इन लोगों को ही नहीं मालूम था कि पार्टी चुनाव में क्या करने वाली है तो यह फिर अपने को टिकिट कैसे दिलवा सकते थे।भाजपा कार्यकर्ताओ की सबसे ज़्यादा भीड़ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं कैलाश विजयवर्गीय  के पास जा रही थी।परंतु तोमर-कैलाश खुद का नाम दीमनी-इंदौर विधानसभाओ से आने के बाद अब यह माना जा रहा है की इस बार के चुनाव में भाजपा में सब कुछ मोदी-शाह की जोड़ी तय कर रही है।जिसकी भनक तक प्रदेश के किसी नेता को नहीं लग पा रही है।तभी तो पिछले एक माह से भाजपा चुनाव अभियान समिति एवं भाजपा प्रदेश कोर समितियो की दर्जनो बैठक हुई परंतु टिकिट लिस्ट में इस समिति के कई नेताओ को टिकिट दे दिया गया।

No comments

Powered by Blogger.