मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रोपे पीपल, कदम्ब और मौलश्री के पौधे


भोपाल, 17 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, कदंब और मौलश्री के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ भूपेन्द्र सिंह तथा बालक आर्यन माहाला ने अपने जन्म दिवस पर पौधे लगाए। दीपक त्यागी, अमित माहाला, आदर्श माहाला, रितिक चौधरी तथा नुपुर सेनगुप्ता व कीर्ति माहाला भी पौधरोपण में शामिल हुईं।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी से अपने-अपने क्षेत्र में पौधरोपण के लिए जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने का आव्हान किया।

No comments

Powered by Blogger.