मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बरेली पहुँचकर पूर्व विधायक स्व. भगवत सिंह पटेल को दी श्रृद्धांजलि



भोपाल, 09 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुधवार को रायसेन जिले के बरेली पहुंचे तथा पूर्व विधायक स्व. भगवत सिंह पटेल को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बरेली में गंगाजली पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और स्व. भगवत सिंह पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्व. पटेल के परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। इस अवसर पर सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

No comments

Powered by Blogger.