मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीपल, महुआ और केसिया के पौधे रोपे
भोपाल, 6 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में पीपल, महुआ और केसिया के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ निधि सिंह, व्योमकेश वर्मा और केशव ने अपने जन्म दिवस पर पौधे रोपे। इस अवसर पर परिवारजन एवं मित्रगण ज्योत्सना गोरे, यशवंत गोरे, कानु पटेल, ओमप्रकाश शर्मा, भगवान सिंह लोधी, चित्रांश सक्सेना और करण उपस्थित थे।
Leave a Comment