300 करोड़ क्लब में शामिल हुयी गदर 2



मुंबई, 19 अगस्त| बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 , ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।  अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल गदर 2 में एक बार फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी है। 


‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुयी है।‘गदर 2’ पहले दिन से ही ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर रही है। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल (तारा सिंह) और अमीषा पटेल (सकीना) की जोड़ी ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। 'गदर 2'में भी दर्शकों ने इस जोड़ी को प्यार दिया है।  'गदर 2' ने पहले सप्ताह में 284 करोड़ की कमाई की थी।ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार गदर 2 ने दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन 20.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की कुल कमाई 305.13 करोड़ रुपए हो गई है।‘गदर 2 ,में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका है।

No comments

Powered by Blogger.