CM शिवराज सिंह ने विद्यार्थियों को दी साइकिल की सौगात
सिंगल क्लिक से खातों में भेजी राशि
भोपाल। शहर के भेल (बरखेड़ा) में 81 करोड़ 12 लाख की लागत राशि से बनने वाले सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम शिवराज सिंह शामिल हुए। सीएम दोपहर करीब 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान भेल क्षेत्र में 81 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से संबंधित एक फिल्म भी दिखाई गई।बच्चों के जीवन को संवारने का काम कोई करती है तो वह है "शिक्षा" : CM#साइकिल_दे_रहे_मामा pic.twitter.com/eKEQ6r6iXc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 17, 2023
सीएम राइज स्कूलों में बनेंगे स्विमिंग पूल, बच्चों को मिलेगी बस सुविधाशानदार बिल्डिंग, अच्छे क्लास रूम, बेहतर प्रयोगशाला, खेल के मैदान समेत सभी आधुनिक सुविधाएं सीएम राइज स्कूलों में होंगी: CM#साइकिल_दे_रहे_मामा pic.twitter.com/MBQSzCIrU7
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 17, 2023
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उनके साथ संवाद किया। इसी दौरान उन्होंने घोषणा की कि सीएम राइज स्कूल में बच्चों के आवागमन के लिए बस की सुविधा दी जाएगी। स्कूलों में स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बच्चों को साइकिल के बदले राशि दी जा रही है। एक बच्चे को 4500 रुपये दिए जा रहे हैं।
ऊंचाई पर ले जाती है अच्छी शिक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बेटा-बेटियों, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। अच्छी शिक्षा बच्चों को बहुत ऊंचे स्थान पर ले जाती है, सफल बनाती है। एक जमाना था, जब मध्यप्रदेश में स्कूल की बिल्डिंग ही नहीं हुआ करती थी। जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो हमने तय किया कि बच्चों के पढ़ने के लिए बेहतर स्कूल होने चाहिए, ताकि हमारे बच्चे आगे बढ़ सकें। आज सीएम राइज स्कूल आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि गरीब के बेटा-बेटी भी खूब पढ़ें और आगे बढ़ें।
लैपटाप के बाद स्कूटी भी देंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 12वीं कक्षा में 75% अंक लाने वाले बेटे-बेटियों को हम लैपटॉप तो देते ही हैं, अब 12वीं में अपने स्कूल में टॉप करने वाले बेटा-बेटी को स्कूटी दी जायेगी।
सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूं- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
संपूर्ण मध्यप्रदेश मेरा परिवार है। मैं मुख्यमंत्री बनकर सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूं। मेरे बेटा-बेटियों, तुम्हारी मेहनत से अगर तुम्हारा एडमिशन मेडिकल कॉलेज में, इंजीनियरिंग में, आइआइटी में, आइआइएम में, लॉ कॉलेज में या फिर किसी बड़े संस्थान में होगा, तो फीस कितनी भी हो, वो तुम्हारे माता-पिता नहीं, तुम्हारा मामा भरवाएगा।
सिंगल क्लिक से राशि का अंतरण
इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने साइकिल क्रय करने हेतु विद्यार्थियों के बैंक खाते में 207 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया। निश्शुल्क साइकिल वितरण योजना में विद्यार्थियों को साइकिल क्रय करने के लिए इस वर्ष प्रदेश के 4 लाख 60 हजार विद्यार्थियों को यह राशि अंतरित की गई। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लाभार्थी विद्यार्थियों के बैंक खातों की केवाइसी पहले ही कर ली गई थी।
2004-05 से चल रही साइकिल वितरण योजना
कार्यक्रम से पूर्व स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने बताया कि साइकिल वितरण योजना वर्ष 2004-05 से संचालित है। इस योजना में ऐसे विद्यार्थी, जो शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में अध्ययनरत है तथा वह जिस ग्राम के निवासी है, उस ग्राम में शासकीय माध्यमिक/हाईस्कूल संचालित नहीं है तथा वह अध्ययन के लिए किसी अन्य ग्राम/ शहर के शासकीय स्कूल में जाते हैं, उन्हें निश्शुल्क साइकिल से लाभान्वित किया जाता है।
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार के अलावा स्थानीय विधायक कृष्णा गौर सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं विद्याथी व अभिभावक मौजूद रहे।
Leave a Comment