मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बुनकर और हस्तशिल्पियों को दी बधाई


भोपाल, 7 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर सभी बुनकर और हस्तशिल्पियों साथियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि हथकरघा भारतीय संस्कृति की अनमोल विरासत है, यह हमें हमारी परम्पराओं से जोड़ता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेशवासियों से हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वदेशी को अपनाने का संकल्प लेने का आहवान किया है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बुनकर साथियों के परिश्रम का ही सुफल है, जो हमारी चंदेरी और महेश्वरी साड़ियों के साथ पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग, जरदोजी, कुक्षी और मनावर की नेचुरल डाई प्रिंटिंग ने विश्वभर के लोगों के दिलों को जीत लिया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मेरी शुभेच्छा है कि प्रदेश की यह कला अक्षुण्ण रहे और हथकरघा के कार्य से जुड़े हमारे सभी साथी समर्थ एवं आत्म-निर्भर बनें।

No comments

Powered by Blogger.