पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद की खुदकुशी, दो बच्चे जान बचाकर भाग निकले
बड़नगर-उज्जैन। बड़नगर तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम बालोदाआरसी में शनिवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई है। एक पिता ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की तलवार से हत्या कर दी और फिर खुद का भी गला रेत लिया। इससे उसकी भी मौत हो गई। दो बच्चों ने छत से कूदकर जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंच तफ्तीश शुरू की है। उज्जैन से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है।
घर में कुत्ता घुसने पर हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुुसार ग्राम बालोदाआरसी में दिलीप सिंह नाम का शख्स अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता था। शनिवार रात को वह शराब पीकर घर पहुंचा था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि घर में कुत्ता घुसने और दिलीप द्वारा उस मारने पर पत्नी गंगाबाई ने उसे रोका था। इस बीच दोनों के बीच विवाद हुआ। इस पर दिलीप ने गंगाबाई का गला काट दिया।
बीच-बचाव करने आए बच्चों को मार दिया
बीच-बचाव करने आए पुत्र योगेश और बेटी नेहा को भी मार डाला। यह देख दो बच्चे देवेंद्र और बुलबुल घर की छत पर पहुंचे और वहां से कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच दिलीप ने अपना गला भी काट लिया। इससे उसकी मौत हो गई। कुछ ही देर में गांव के लोग भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
यह भी कारण आए सामने
पुलिस के अनुसार दिलीप ने हाल ही में कुछ जमीन बेची थी। उसके तीस लाख रुपये आए थे। वह सट्टा भी खेलता था और बीते दिनों बड़ी रकम हार गया था। इसी बात को लेकर भी घर में विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Leave a Comment