CM शिवराज सिंह के साथ पौधे लगाकर आरंभ किया मेरी माटी-मेरा देश, मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन अभियान
भोपाल, 09 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, कदंब और महुआ के पौधे रोपे। राष्ट्रीय सेवा योजना के भोपाल स्थित क्षेत्रीय निदेशालय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ पौधे लगाकर 9 से 30 अगस्त तक चलने वाले 'मेरी माटी-मेरा देश, मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन' अभियान आरंभ किया।
Leave a Comment