CM शिवराज सिंह ने पीपल, कदंब और महुआ के पौधे रोपे



भोपाल, 7 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, कदंब और महुआ के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ सुरेंद्र कामिया, मंगल सिंह और सतीश कीर ने अपने जन्मदिवस पर पौधे रोपे।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कैरियर काउंसलर अभिषेक खरे ने अपनी पुस्तक "एमपीपीएससी इंटरव्यू ए टू जेड" भेंट की। पौध-रोपण में सर्वश्री अर्पित शर्मा, विकास भदौरिया, चंद्र प्रकाश सिकरवार, आशीष अग्रवाल, प्रह्लाद भदोरिया तथा अजय तोमर भी शामिल हुए।

No comments

Powered by Blogger.