सीएम शिवराज सिंह का आगर में रोड शो, जगह-जगह हुआ स्वागत, दो सिंचाई परियोजना की दी सौगात
आगर-मालवा। सीएम शिवराज सिंह आज आगर-मालवा पहुंचे, यहां जनदर्शन यात्रा में जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। सीएम शिवराज सिंह ने आगर-मालवा जिले में 1200.70 करोड़ रुपये की कुण्डालिया दाब युक्त सिंचाई परियोजना चरण-1 का लोकार्पण और 418 करोड़ रुपये की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन समेत करोड़ों रुपये के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं।
मेरे बेटा-बेटियों, 12वीं कक्षा में अपने-अपने स्कूल में पहले नंबर पर आने वाली बेटी को स्कूटी और बेटे को स्कूटर दिलवाऊंगा।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 2, 2023
जो बच्चे पढ़ने के लिए दूसरे गांव जाते हैं, उन्हें पैदल नहीं जाने दूंगा, साइकिल के लिए ₹4500 सीधे उनके खाते में डालूंगा: CM #विकास_पर्व pic.twitter.com/Ho8l9ap1Wh
छावनी नाके से जनदर्शन यात्रा
सीएम शिवराज सिंह की जनदर्शन यात्रा झंडा चौक, आनंद टाकीज चौराहा, नाना बाजार गोपाल मंदिर, सरकारवाड़ा हाटपुरा, पुराना अस्पताल चौराहा होते हुए विजय स्तंभ पहुंची। लाड़ली बहना सम्मेलन पुलिस थाना ग्राउंड पर आयोजित किया गया।बहनों के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए हमने स्थानीय निकाय के चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें रिजर्व की। अब बहनें चुनाव जीतकर गांवों और शहरों की सरकार चला रही हैं: CM#विकास_पर्व pic.twitter.com/xphMsrInyd
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 2, 2023
Leave a Comment