सीएम शिवराज सिंह का आगर में रोड शो, जगह-जगह हुआ स्वागत, दो सिंचाई परियोजना की दी सौगात

आगर-मालवा। सीएम शिवराज सिंह आज आगर-मालवा पहुंचे, यहां जनदर्शन यात्रा में जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। सीएम शिवराज सिंह ने आगर-मालवा जिले में 1200.70 करोड़ रुपये की कुण्डालिया दाब युक्त सिंचाई परियोजना चरण-1 का लोकार्पण और 418 करोड़ रुपये की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन समेत करोड़ों रुपये के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं।



छावनी नाके से जनदर्शन यात्रा



सीएम शिवराज सिंह की जनदर्शन यात्रा झंडा चौक, आनंद टाकीज चौराहा, नाना बाजार गोपाल मंदिर, सरकारवाड़ा हाटपुरा, पुराना अस्पताल चौराहा होते हुए विजय स्तंभ पहुंची। लाड़ली बहना सम्मेलन पुलिस थाना ग्राउंड पर आयोजित किया गया।



No comments

Powered by Blogger.