CM शिवराज सिंह ने बरगद, कदंब और गुलमोहर के रोपे पौधे
भोपाल, 11 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, कदंब और गुलमोहर के पौधे रोपे। नेहरू युवा केंद्र संगठन भोपाल के राज्य निदेशक डॉ. सुरेंद्र शुक्ला ने अपने सहयोगियों के साथ "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत पौध-रोपण किया। शुभम चौहान, विशाल सिंह, आशुतोष मालवीय, संघमित्रा तायवाड़े भी पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ रवीन्द्रनाथ चौरसिया, जनवेद चौरसिया, श्रीलाल चौरसिया, हरिओम चौरसिया ने भी पौध-रोपण किया। इंदौर के नरेन्द्र तिवारी, अभिषेक तिवारी, कपिल मिश्रा और माला वाजपेयी तिवारी ने भी पौधे लगाए।
Leave a Comment