सैमसंग के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भारत में शुरू
सैमसंग ने जुलाई में आयोजित होने वाले ‘गैलेक्सी अनपैक्ड’ इवेंट का ऐलान कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट को दक्षिण कोरिया में 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। सैमसंग ने अभी तक नेक्स्ट-जेनरेशन गैलेक्सी ज़ेड सीरीज के फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। लेकिन उममीद है कि Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होंगे। अब इवेंट से पहले कंपनी ने देश में पांचवी जेनरेशन के सैमसंग फोल्डेबल फोन की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर आने वाले गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 के लिए रिजर्वेशन लेना शुरू कर दिया है। इच्छुक ग्राहक सैमसंग की वेबसाइट, ऐमजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर 1,999 रुपये देकर अपकमिंग फोल्डेबल फोन को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। देशभर में सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर और बड़े रिटेल आउटलेट पर भी इन फोन को प्री-बुक किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार 26 जुलाई को शाम 4.30 बजे होगी। इस इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। सैमसंग ने अभी तक इवेंट में लॉन्च किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी नहीं दी है। ALSO READ मात्र 999 रुपये वाले जियो भारत 4G फोन की बिक्री आज से शुरू, जानें कहां बिकेगा स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी 5,000 रुपये तक बेनिफिट देने का वादा किया है। इसके अलावा, सैमसंग शॉप ऐप से नए फोल्डेबल हैंडसेट लेने पर दो प्रतिशत लॉयल्टी पॉइन्ट्स भी मिलेंगे। कंपनी दो या दो से ज्यादा प्रोडक्ट लेने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। यूजर्स नेक्स्ट-जेनरेशन गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज के टैबलेट को भी प्री-बुक कर सकते हैं।
आने वाले दिनों में सैमसंग अपनी नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइसेज से जुड़ी और जानकारी शेयर कर सकती है। गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज टैबलेट और गैलेक्सी वॉच 6 के साथ फोल्डेबल फोन के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
Leave a Comment