शिवराज ने डॉ मुखर्जी की जयंती पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की


भोपाल, 06 जुलाई/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने स्थित डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री चौहान ने कहा कि आज महान देशभक्त राष्ट्रवादी चिंतक, मौलिक विचारक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना करके जयघोष किया था कि देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। आज उनके बताए मार्ग पर भाजपा काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैभवशाली, गौरवशाली शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं। हमारी राज्य सरकार भी उनके विचारों को आगे बढ़ा रही है।

No comments

Powered by Blogger.