बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
मुंबई, 03जुलाई/ भारतीय महिला टीम हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना होने वाली है। टीम के इस दौरे के लिए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में तीन स्टार खिलाडि़यों को शामिल नहीं किया गया है।
बता दें कि भारतीय महिला टीम एक बार फिर बिना कोच के 3 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज बांग्लादश के खिलाफ खेलेगी। भारत का यह दौरान को 9 से 22 जुलाई तक चलेगा।
इस टीम में दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के साथ विकेटकीपर ऋचा घोष और युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि श्रेयंका ऐसी पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनका चयन कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए किया गया है।
भारतीय टी20 टीम स्क्वॉड
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि।
Leave a Comment