शिवराज ने मंत्रियों के साथ टिफिन बैठक की

 



भोपाल, 08 जुलाई| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास पर कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों के साथ टिफिन बैठक की। सभी मंत्रीगण घर से अपना-अपना टिफिन लेकर बैठक में पहुंचे। मुख्यमंत्री भी अपने घर का बना भोजन टिफिन में लेकर आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने सभी मंत्रियों के साथ निवास स्थित समत्व भवन के सभागार में भोजन किया और भोजन के दौरान मंत्रीगण के साथ बातचीत भी की। श्री चौहान ने टिफिन बैठक के बाद कहा कि यह केवल भोजन नहीं, परस्पर प्रेम, स्नेह का आदान-प्रदान और संकल्प लेने का अवसर था कि प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के कार्यों में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम सब एक परिवार के हैं। साथ मिलकर जनता की सेवा कर रहे हैं।


No comments

Powered by Blogger.