प्रदेश में शिवराज चौहान तो जनता भगवान : शिवराज


भोपाल, 06 जुलाई/ इन दिनों देश भर में सुर्खियों में आए मध्यप्रदेश के अमानवीय सीधी कांड के पीड़ित दशमत रावत का आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ना केवल सम्मान किया, बल्कि उनके चरण धोकर उनसे उनके साथ हुए अमानवीय व्यवहार के लिए क्षमायाचना भी की। श्री रावत सुबह सहपरिवार यहां स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस दौरान श्री चौहान ने सबसे पहले उन्हें सम्मान से बैठाया, उनके पैर धोए, उन्हें टीका लगाया और माला पहनाई। इसके बाद श्री चौहान ने शाॅल और श्रीफल से उनका सम्मान किया और उन्हें फल भेंट किए।

No comments

Powered by Blogger.