बहनों को सशक्त बनाना भाजपा सरकार का उद्देश्य - विवेक बंटी साहू


सम्मेलन के दौरान गायत्री दुर्गा मंदिर के निर्माण के लिए दिए 11 हजार की नगद राशि

वार्ड क्र. 19 पातालेश्वर मंदिर में हुआ मुख्यमंत्री लाडली बहना एवं लाडली लक्ष्मी बहनों का लाभार्थी सम्मेलन

छिंदवाड़ा :- मुख्यमंत्री लाडली बहना एवं लाडली लक्ष्मी का लाभार्थी सम्मेलन वार्ड क्रमांक 19 पातालेश्वर मंदिर में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं श्रीमती शालिनी विवेक साहू ने 900 से अधिक उपस्थित लाभार्थी बहनों का पुष्पवर्षा कर भेंट स्वरूप उपहार देकर स्वागत किए साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा गायत्री दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य हेतु 11 हजार रूपये नगद राशि दिए । लाभार्थी बहनों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का उद्देश्य है कि हमारी बहन सशक्त बने इसके लिए भाजपा सरकार ने बहनों को सशक्त बनाने के लिए लाडली बहना योजना, बहनों को स्थानीय निकाय चुनाव एवं शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत, पुलिस की नौकरियों में 30 प्रतिशत तथा अन्य भर्तियों में 33 प्रतिशत आरक्षण मिला है । अकेले इस बार स्थानीय निकाय चुनावों में स्व-सहायता समूहों की 17 हजार से अधिक बहने चुनाव जीती है श्री साहू ने कहा कि बेटी के जन्म पर मंगल दिवस आयोजन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी की स्कूली शिक्षा पर कन्या शिक्षा परिसर, आश्रम शालाएं, छात्रावास, छात्रवृत्ति निशुल्क साइकिल / गणवेश / पुस्तके दे रही है । बेटी की उच्च शिक्षा के लिए लाड़ली लक्ष्मी-2, प्रतिभा किरण योजना, गांव की बेटी योजना, मेधावी विद्यार्थी योजना, विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति, कन्या साक्षरता प्रात्साहन का लाभ मिल रहा है ।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने कहा कि बेटी के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना, कल्याणी विवाह, निःशक्तजन विवाह योजना से लाभ मिल रहा है । स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए जननी सुरक्षा, जननी एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, आहार अनुदान योजना, पोषण वाटिका, उदिता कॉर्नर, उमंग हेल्पलाइन का लाभ शिवराज सरकार दे रही है । रोजगार में शासकीय नौकरियो में आरक्षण, महिला स्व-सहायता समूह, महिला उद्यम शक्ति योजना, नारी सम्मान कोष, सामाजिक सुरक्षा में संबल योजना तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं के माध्यम लाभान्वित करना और महिला अपराध नियंत्रण महिला थाने, ऊर्जा महिला डेस्क, ऑपरेशन मुस्कान, पंख अभियान, गौरवी सेंट महिला अपराध पर नियंत्रण कर रहे है । इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, शक्ति केन्द्र प्रभारी सौरभ ठाकुर, भाजपा जिला मंत्री श्रीमती अनिता शर्मा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती मीना दुबे, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती जया विश्वकर्मा, शक्ति केन्द्र संयोजक एवं मंडल मंत्री रानी सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष अमिता बरैया, महामंत्री श्रीमती नीलू क्षैत्री, बूथ अध्यक्ष शेख जमील बरगेश पटेल, पवन माहोरे, अरूणा सुशील सूर्यवंशी, नंदकिशोर शर्मा, श्रीमती ममता ठाकुर, श्रीमती रिचा राय, श्रीमती ममता राय, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीमती लीला बजोलिया, महामंत्री फुलेश सूर्यवंशी, श्रीमती अरूणा सूर्यवंशी, श्रीमती देविका सूर्यवंशी, रंजना सूर्यवंशी, जैना पवार, दशमा उईके, प्रमिला कश्यप, जमीर खान, बरगेश पटेल, बंटी शर्मा, निशा गोस्वामी, वंदना विश्वकर्मा, वर्षा विश्वकर्मा, प्रतिभा कपाले, ममता डोंगरिया, रिंकी चौरसिया, भारती जैन, निता मेहरे, संगीता सूर्यवंशी सहित 900 से अधिक लाभार्थी बहने उपस्थित रही ।

No comments

Powered by Blogger.