दुर्ग-भोपाल अमरकंटक भोपाल स्टेशन से 21 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी
भोपाल, 05 जुलाई/ दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण आज गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 21 बजे भोपाल स्टेशन से गन्तव्य के लिये रवाना होगी। पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.00 बजे से 05.00 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से 21.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है।
Leave a Comment