खाद्य तेलों में टिकाव, अरहर दाल सस्ती


दिल्ली 21 जुलाई| विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा वहीं अरहर दाल सस्ती हो गई। तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में अगस्त का पाम ऑयल वायदा 18 रिंगिट फिसलकर 3974 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, अगस्त का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.45 सेंट की तेजी के साथ 62.87 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

No comments

Powered by Blogger.