मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़वानी सर्किट हाउस में किया पौध-रोपण नीम, बरगद एवं पीपल की त्रिवेणी लगाई




भोपाल,17 जुलाई| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने बड़वानी सर्किट हाउस में सुबह नीम, बरगद एवं पीपल(त्रिवेणी) के पौधे लगाये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश-स्तरीय विकास पर्व का शुभारंभ करने के बाद रविवार को बड़वानी में रात्रि विश्राम किया था। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि त्रिवेणी बड़वानी के विकास का प्रतीक है। पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अश्विनी निक्कु चौहान, श्री ओम सोनी सहित जन-प्रतिनिधि इस दौरान मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.