महाकाल सवारी के दौरान थूकने वालों के मकान तोड़ने ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचा बुलडोजर




सावन के दूसरे सोमवार को निकली महाकाल की सवारी पर छत से थूकने वाले आरोपित के घर बुधवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला। इसके पहले प्रशासन और पुलिस की टीम ढोल-नगाड़ों के साथ बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंची। पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इलाके में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है।


एक युवक और दो नाबालिगों द्वारा भक्तों के ऊपर थूकने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित युवक को अदालत में पेश कर जेल भेजने का आदेश दिया गया है वहीं नाबालिगों को बाल संरक्षणगृह भेजा है। इनके मकानों के अवैध निर्माण पर आज कार्रवाई हो रही है।

No comments

Powered by Blogger.