अमरकंटक एक्सप्रेस छह घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल से प्रस्थान करेगी


भोपाल, 02 जुलाई/ भोपाल से दुर्ग के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन छह घंटे री शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से प्रस्थान करेगी। भोपाल मंडल की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण आज गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16 बजे से 06 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से 22 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।


No comments

Powered by Blogger.