राहुल ने पकड़ी है सत्य की कठिन राह, हम सब उनके साथ : कमलनाथ


भोपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर आज गुजरात उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि गांधी ने सत्य की कठिन राह पकड़ी है और इस संघर्ष में हम सभी उनके साथ हैं। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मानहानि केस में गांधी के विषय में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद महात्मा गांधी का एक कथन याद आता है। बापू ने कहा था कि सत्य का मतलब सत्य बोलना मात्र नहीं है। सत्य का अर्थ है, सत्य की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देना और बड़ी से बड़ी कुर्बानी देकर भी सत्य से विचलित नहीं होना। उन्होंने कहा कि गांधी ने सत्य की ऐसी ही कठिन राह पकड़ी है। हम सब उनके साथ हैं। इतिहास गवाह है कि चाहे जितनी परेशानियां आएं, चाहे जितनी परीक्षाएं हों, चाहे जितने षड्यंत्र किए जाएं, लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है।

No comments

Powered by Blogger.