जब मोदी बोले, चल मेरे साथ दिल्ली
01 जुलाई/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उस समय एक अलग ही रंग में दिखे, जब वे एक दुधमुंही बच्ची को देख कर न केवल खिलखिला कर हंस पड़े, बल्कि बच्ची से अपने साथ दिल्ली चलने को भी कहने लगे। अपने एकदिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के इस आदिवासीबहुल क्षेत्र में आए श्री मोदी स्वसहायता समूह की आदिवासी महिलाओं (जिन्हें लखपति दीदी नाम दिया गया है) से संवाद कर रहे थे। इस खाट पंचायत में श्री मोदी आदिवासी समुदाय की महिलाओं के बीच एक अलग ही रंग मेंं दिखाई दिए। स्वसहायता समूहों में काम करते हुए जिन महिलाओं की आय एक लाख रुपए से अधिक हो गई है, उन्हें लखपति दीदी नाम दिया गया है।
Leave a Comment