वचन पूरा होगा, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की दूसरी किश्त 10 जुलाई को खातों में डालूंगा : मुख्यमंत्री चौहान


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं इस महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के बैंक खाते में इंदौर से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर करूंगा। मुख्यमंत्री मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय के समत्व भवन में मंत्रि-परिषद की बैठक राष्ट्रगीत वंदे-मातरम के गायन के साथ शुरू हुई।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त बहनों के खाते में डाली जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।

मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के संबंध में मंत्रीगण से आवश्यक विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर मंत्रि-परिषद के सदस्‍य और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे।

No comments

Powered by Blogger.