सागर में 12 अगस्त को होगा रविदास मंदिर का शिलान्यास : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह




भोपाल, 22 जुलाई| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज कहा कि आगामी 12 अगस्त को सागर में संत रविदास के मंदिर का शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि 25 जुलाई से पांच अलग-अलग स्थानों से पांच यात्राएं प्रारंभ होंगी। ये सब अलग-अलग गांव से गांव की माटी और नदी का जल लेकर सागर पहुंचेगी और 12 अगस्त को संत भगवान रविदास के मंदिर के निर्माण का शिलान्यास होगा।

सागर में 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास का मंदिर बन रहा है। जिसका शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश आएंगे। मंदिर का भूमि पूजन 12 अगस्त को होगा। 12 अगस्त को सागर में भगवान रविदास के मंदिर का निर्माण का शिलान्यास होगा। मंदिर के निर्माण के लिए प्रदेश के पांच अलग-अलग स्थानों से मिट्टी और जल इकट्ठा करने के लिए यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सागर पहुंचेगी। इकट्ठा किये गए मिट्टी और जल से रविदास मंदिर का निर्माण प्रारंभ होगा।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने खुद इस बात की जानकारी दी है। संत रविदास मंदिर के निर्माण के लिए जल संग्रहण और मिट्टी एकत्रित करने के लिए प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में 187 विधानसभा क्षेत्रों से एक रथ गुजरेगा। 25 जुलाई से शुरु हुआ यह अभियान 12 अगस्त को सागर में खत्म होगा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। मंदिर के बहाने भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के सियासी समीकरण को साधने की कोशिश कर रही है। प्रदेश की करीब 187 सीटों को इस यात्रा के माध्यम से साधने की कोशिश होगी।



संत रविदास मंदिर के निर्माण के लिए जल संग्रहण और मिट्टी एकत्रित करने के लिए प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में में 187 विधानसभा क्षेत्रों से एक रथ गुजरेगा। 25 जुलाई से ये रथ 12 अगस्त तक अलग-अलग क्षेत्रों में घूमेंगा और अंत में यात्रा सागर पहुंचेगी। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का भूमिपूजन करेंगे।


गौरतलब है कि सागर क्षेत्र बुंदेलखंड का केंद्र है। इसी कारण चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस एससी वर्ग के वोटरों को साधने की तैयारि में जुटी है। 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर आएंगे। 

No comments

Powered by Blogger.