वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, कोई जनहानि नहीं
भोपाल। हाल ही में सांसदों ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, उसके चंद दिनों बाद सोमवार तड़के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग है। यह ट्रेन हजरत निजामुदृदीन जा रही थी, आग बीना से पहले कल्हार स्टेशन के पास कोच सी 14 के बैटरी बाक्स में लगी दिखी। जिसके कारण कोच से धुआं उठ रहा था। रेलवे ने तत्काल ट्रेन को रोक ली और आग बुझा दी है।
किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना कर दिया है। हालांकि कोच से धुआं उठने व आग लगने की खबर से कोच में बैठे यात्रियों में कुछ समय के लिए भय की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसे रेलवे ने ट्रेन में मौजूद अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए यात्रियों से संवाद कर संभाल लिया था। इसके पहले इसी वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने मवेशी आ गए थे, इस ट्रेन पर ग्वालियर से दिल्ली के बीच पत्थरबाजी की घटना भी हो चुकी है, बदमाश ट्रेन के पांच कोच के कांच फोड़ चुके हैं, इस घटना से भी यात्री परेशान हो हुए थे।
खानपान की व्यवस्था करेंगे
रेलवे की ओर से कहा गया है कि घटना के कारण ट्रेन लेट हुई है, इसलिए जो यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं, उनके लिए खानपान की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी।
Leave a Comment