आईटीसी ने बिगाड़ा शेयर बाजार का मिजाज, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम


मुंबई 24 जुलाई| होटल कारोबार के डिमर्जर से आईटीसी के शेयरों में करीब चार प्रतिशत की गिरावट ने शेयर बाजार का मिजाज बिगाड़ दिया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी आज लगातार दूसरे दिन भी गिर गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 299.48 अंक लुढ़ककर 66,384.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 72.65 अंक टूटकर 19,672.35 अंक पर आ गया। वहीं, बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.30 प्रतिशत की तेजी लेकर 29,634.85 अंक और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत बढ़कर 34,172.03 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3855 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1939 में बिकवाली जबकि 1760 में लिवाली हुई वहीं 156 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 24 कंपनियां लाल जबकि 25 हरे निशान पर रही वहीं शेष दो के भाव स्थिर रहे। बीएसई के नौ समूहों में गिरावट रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.36, ऊर्जा 0.58, एफएमसीजी 1.74, वित्तीय सेवाएं 0.05, दूरसंचार 0.18, बैंकिंग 0.55, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.30, धातु 0.62 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 0.56 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10, जर्मनी का डैक्स 0.09 और जापान का निक्केई 1.23 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 2.13 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.11 प्रतिशत की गिरावट रही।

No comments

Powered by Blogger.