गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने अंजू वाले केस में स्‍पेशल ब्रांच को सूक्ष्‍मता से परीक्षण करने का निर्देश द‍िया



भोपाल। गृहमंत्री नरोत्‍तम म‍िश्रा ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अंजू की जिस तरह से पाकिस्‍तान मे आवभगत हो रही है, उपहार म‍िल रहे हैं, उससे कई संदेह जन्म लेते हैं और इसलिए मैंने इसके स्‍पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है कि इस मामले की सूक्ष्‍मता से परीक्षण करे। उसे कहा गया है कि इस बात की जांच करे कि कहीं यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश तो नहीं है। यदि यह अंतरराष्ट्रीय साजिश हो तो ध्‍यान में रखकर अंजू वाले केस को देखे यह ग्‍वा‍लि‍यर का मामला है।


उल्‍लेखनीय है क‍ि अंजू भारत से पाकिस्‍तान अपने पुरुष म‍ित्र से म‍िलने गई थी, इसके बाद से यह खबर आई कि उन्‍होंने वहां पर धर्म परिवर्तन कर निकाह कर ल‍िया था। इसके साथ ही उन्‍हें कई घर सह‍ित कई उपहार भी द‍िए गए थे। राजधानी में एक कार्यक्रम में पत्रकारों ने गृहमंत्री नरोत्‍तम म‍िश्राा से अंजू से संबंध‍ित सवाल क‍िया था,वे इसी का जवाब दे रहे थे।

No comments

Powered by Blogger.