नागालैंड के प्रतिनिधिमंडल ने शाह से मुलाकात की


दिल्ली 06 जुलाई/ नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफुई रियो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात की और पूर्वोत्तर राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने कल केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर राज्य के लोगों की चिंताओं से अवगत कराया। श्री रियो ने गुरुवार को एक ट्वीट में लिखा, 'राज्य के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। यूसीसी और पूर्वी नागालैंड के संबंध में राज्य के नागरिकों की चिंताओं पर चर्चा की।' मुख्यमंत्री ने श्री शाह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'एक महान राजनेता, मैं मुद्दों को समझने और राज्य को निरंतर समर्थन देने में उनकी बुद्धिमत्ता के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।' प्रतिनिधिमंडल में शामिल नागालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई पैटन, ने एक ट्वीट में बैठक के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, 'मैं हमारे राज्य के मुद्दों के प्रति उनके अटूट धैर्य और सहानुभूतिपूर्ण समझ के लिए अमित शाह जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं।' वह हमारी बैठक का प्राथमिक फोकस थे।' श्री पैटन ने कहा, 'उनका निरंतर समर्थन और समर्पण वास्तव में सराहनीय है।'

No comments

Powered by Blogger.