पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र सौंपे
दिल्ली 19 जुलाई| पांच देशों चाड़, बुरूंडी , फिनलैंड, अंगोला और इथियोपिया के राजदूतों ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपने परिचय पत्र सौंपे।
चाड़ की राजदूत डी लूसीनेन, बुरूंडी के राजदूत ब्रिगेडियर जनरल अलॉय बिजनदाव्यी, फिनलैंड के राजदूत किम्मो लेहडिवर्ता , अंगोला के राजदूत क्लिमेंटे पेड्रो फ्रांसिस्को और इथियोपिया के राजदूत डेमके अमबुलो ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में अपने परिचय पत्र राष्ट्रपति को प्रदान किये।
Leave a Comment