मध्यप्रदेश में कल पांच स्थानों से निकलेगी संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा-राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य

भोपाल, 24 जुलाई| भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने आज कहा कि प्रदेश में कल पांच स्थानों से संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा निकलेगी, जिसे भाजपा के वरिष्ठ नेता ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे। यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुंचेगीं, जहां भव्य कार्यक्रम होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने यह बात आज यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही। पत्रकार-वार्ता में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं प्रदेश प्रवक्ता सनवर पटेल मंचासीन थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने बताया कि इन यात्राओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंगरौली से, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर से, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार जिले के मांडव से, प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह बालाघाट से और वह एवं प्रदेश सरकार की मंत्री ऊषा ठाकुर नीमच से समरसता यात्राओं को ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.