सीएम शिवराज के हेलिकाप्टर में आई खराबी, सड़क मार्ग से पहुंच रहे सिवनी मालवा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलिकाप्टर में खराबी आ गई है। इस कारण वे सड़क मार्ग से सिवनी के लिए रवाना हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में कार्यक्रम के बाद सिवनी पहुंचना था। वहां सीएम ने 2631 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करने के साथ सभा को संबोधित किया।
इसके बाद सीएम शिवराज को हेलिकाप्टर से सिवनी मालवा जाना था, मगर उनके हेलिकाप्टर में अचानक खराबी आ गई। इस कारण वे सड़क मार्ग से सिवनी मालवा के लिए रवाना हुए।
शिवराज ने इसके बाद अपने वाहन से ही सिवनी मालवा के निवासियों के लिए वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि सिवनी मालवा के मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, बनखेड़ी में अचानक हेलिकाप्टर खराब हो जाने के कारण मैं समय से आपके बीच नहीं पहुंच पाया, इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।
उन्होंने कहा कि मैं सड़क मार्ग से लगातार सफर करके आपसे मिलने पहुंच रहा हूं। आपसे मिले और बात किये बिना नहीं जाऊंगा।
अब सिवनी मालवा में शिवराज सिंह चौहान का जनदर्शन कार्यक्रम नहीं होगा। वे वहां केवल सभा को ही संबोधित करेंगे।
https://twitter.com/i/status/1683780873303498752
Leave a Comment