मालगाड़ी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत


सीहोर, 02 जुलाई/ मध्यप्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय स्थित मुरली फाटक के समीप एक महिला और एक बालिका की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम इंदौर से भोपाल की ओर जा रही मालगाड़ी मुरली रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंची, तभी अचानक पटरियों पर करीब 45 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय बालिका मालगाड़ी के सामने आ गईं। जब तक मालगाड़ी चालक ब्रेक लगा पाता, तब तक दोनों मालगाड़ी की चपेट में आ गयी, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान में जुटी हुयी है।

No comments

Powered by Blogger.