एसड़ीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिली बीएमओ



पिपरिया।क्षेत्र का एक मात्र सरकारी अस्पताल इन दिनों खुद बीमार है।अस्पताल स्टाफ की मनमानी एवं तानाशाही के चलते गरीब को इलाज मिलने में बहुत दिक्कत हो रही है। स्टाफ समय पर अस्ताल नहीं पहुंच रहा है।यदि पहुंच भी जाता है तो कुछ घंटे काम करने के बाद लापता हो जाया करता है।इन्ही सभी शिकायतों के निराकरण के लिए एसडीएम संतोष तिवारी ने शनिवार सुबह करीब 9 बजे सरकारी अस्ताल का औचक निरीक्षण किया।एसडीएम के पहुंचने पर कई दर्जन अधिकारी कर्मचारी नदारद मिले जिसमें बीएमओ डा. ऋचा कटकवार भी शामिल है।अस्पताल की दुर्दशा देखने पहुंचे एसडीएम को करीब 68 लोग नदारद मिले।जिसको लेकर एसडीएम ने बहुत नाराजगी व्यक्त की है। एसडीएम संतोष तिवारी का कहना है कि सरकार मरीजों की सेवा करने के लिए वेतन दे रही है। परंतु अस्पताल स्टाफ लापरवाही से काम कर रहा है।औचक निरीक्षण में बीएमओ ऋचा कटकवार भी नदारद मिली जो एसडीएम संतोष तिवारी की सूचना पर बाद में पहुंची।सरकारी अस्पताल में इलाज कराने जाने वालों के अनुसार बीएमओ डा. ऋचा कटकवार खुद रोजाना 11 बजे के बाद ही अस्पताल पहुंचा करती है।ऐसे में सुबह के समय जो मरीज डाक्टरों को दिखाने के लिए पहुंचते हैं उनको यहां-वहां भटकना पड़ता है। क्योंकि ओपीडी में कम डाक्टर ही मौजूद रहा करते हैं।आम जनता ने जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि यदि अस्पताल की कर्ता-धर्ता बीएमओ ही समय पर नहीं पहुंचेगीं तो फिर दूसरे स्टाफ को कैसे सुधारा जा सकेगा।आम नागरिकों का कहना है कि अस्पताल स्टाफ का व्यवहार भी बहुत ही रूखा रहता है।जिससे बीमारों के साथ आने वाले अटेंडरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

No comments

Powered by Blogger.