मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोकमान्य तिलक और शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर नमन किया




भोपाल, 23 जुलाई| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महान समाज सुधारक, विचारक और स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक तथा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें नमन किया।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोकमान्य तिलक का स्मरण करते हुए कहा कि उनके ओजस्वी और पुण्य विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए कर प्रेरित करते रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का स्मरण करते हुए कहा कि उनके अद्भुत शौर्य, त्याग और बलिदान के लिए भारतवासी सदैव ऋणी रहेंगे।


अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिंक रोड क्रमांक-2 स्थित गीतांजलि चौराहा पर आयोजित एक कार्यक्रम में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जन-प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

No comments

Powered by Blogger.